बैंक ऑफ बड़ौदा से मुद्रा लोन कैसे मिलता है?! 2024 मुद्रा लोन स्कीम के फायदे
बैंक ऑफ बड़ौदा से मुद्रा लोन कैसे
भारतीय सरकार द्वारा जारी किये गए मुद्रा लोन (PMMY) यानी “प्रधान मंत्री मुद्रा योजना” जो की कम ब्याज पर मिलने वाला Business Loan है ! ये ऋण मदद करता है उन सभी उद्योग पतियों जो कम ब्याज पर अपने ब्यापार को उच्चे शिखर पर ले जाना चाहते है !
मुद्रा लोन क्यों जरुरी है ?
आप एक उद्योग पति है तो आपको कभी ना कभी लोन की जरुरत जरुर होगी ! और लोन के लिए आपको हमेशा गारंटर की जरुरत होती है ! जो बैंक हमेशा अपने दिए जाने वाले पैसे के Security के लिए जरुर लेता है ! ऐसे में अगर “प्रधान मंत्री मुद्रा लोन” आपको बिना गारंटर के मिल जाता है! कम से कम ब्याज पर
मुद्रा लोन कितने प्रकार के है ?
मुद्रा लोन यानी (PMMY) जिसकी मदद से छोटे ब्यापारियो को 10 लाख तक लोन बिना किसी गारंटर के किसी भी बैंक शाखा से मिल सकता है ,अगर आप अपने Business को दस्तावेजो पर दिखा सकते है तो Loan बस दो से तीन दिनों में मिल जात जाता है आइये इसमें मिलने वाले लोन के बारे में जाने !
1 शिशु मुद्रा योजना
शिशु मुद्रा लोन के तहत बैंक को 50,000 तक Loan देने की अनुमति है जहाँ अगर आप चाहे बिना गारंटर के कम से कम Document पर Loan आसानी से ले सकते है ,अगर आपकी आय सालाना एक लाख से कम है तो आप ये Loan आसानी से ले सकते है जो की 24 घंटो में आपके खाते में आ जाती है
2 किशोर मुद्रा लोन
किशोर मुद्रा Loan जहाँ आप 50000 से लेकर 5 लाख तक Loan के लिए Eligible हो जाते है ,इस स्कीम के तहत आप बिना किसी गारंटर के और कम से कम Document पर Loan आसानी से ले सकते है ये Loan भी आपको 24 से 48 घंटो में मिल जाता है !
3 तरुण मुद्रा लोन
तरुण मुद्रा लोन के तहत छोटे SME के लिए 10 लाख Loan बिना गारंटर के लेने की अनुमति भारत सरकार के द्वारा दी गई है अगर आप कोई ब्यापार शुरू करना चाहते है या कर चुके है तो उसके लिए आप तरुण लोन ले सकते है किसी भी नजदीकी बैंक से
APPLY HERE
लोन के फायदे
- बिना किसी गारंटर के लोन
- कम ब्याज पर मिलने वाला लोन
- लोन के साथ सब्सिडी भी
- लोन के अलावा बहुत सी छुट
- किसी भी पतन के लिए लोन Topup की सुविधा
- मुद्रा लोन के तहत CC Account की सुविधा
SBI Yono Personal Loan क्या है ? Yono Loan Fee & Charges
Bob Digital Mudra Loan Required Documents
लोन आवेदन करने के लिए दस्तावेज आवेदक की जरूरत के अनुसार अलग हो सकते हैं:
आईडेंटिटी प्रूफ के लिए
◉आधार कार्ड
◉पैन कार्ड
◉मतदाता पहचान पत्र
◉ड्राइविंग लाइसेंस
◉पासपोर्ट
◉निवास प्रमाण
मुद्रा लोन के लिए योग्यता
- आपका सिबिल स्कोर 750 से ऊपर होना चाहिए !
- नए ब्यापार का ब्यौरा होना चाहिए और Ca से सर्टिफाइड होना चाहिए !
- पुराने ब्यापार का लेखा जोखा होना चाहिए जैसे Registration,ITR,Balance Sheet,Computation इत्यादि !
- पुराने ब्यापार के लिए लिए जाने वाले Loan का Propose On Paper होना चाहिए !
- Loan लेने वाले का पूरा Document होना चाहिए !
- Shop N Establish Number होना चाहिए !
- उम्र 22 साल से ऊपर होनी चाहिए !
Bob E Mudra Loan Conditions
- बॉब मुद्रा लोन लेने के लिए कुछ टर्म्स ऑफ कंडीशन है जिसे फॉलो करना बेहद जरूरी है ! तभी आप को लोन मिल पाएगा को
- मुद्रा योजना लोन लेने के लिए 2 से 3 साल का वर्क एक्सपीरियंस होना जरूरी है !
- आवेदक व्यक्ति को अपने बिजनेस की रिपोर्ट, सेल्स रिपोर्ट जमा करनी होगी.
- अधिकतम लोन लेने के लिए Credit Score की भी आवश्यकता पड़ेगी. !
- लोन लेने के लिए आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर भी होना चाहिए !
- लोन लेने के लिए केवाईसी डॉक्यूमेंट जमा करने होंगे !
- अपनी डिटेल ऑनलाइन वेरीफाई करने के लिए आधार लिंक मोबाइल नंबर से ओटीपी वेरिफिकेशन करनी होगी !
- अगर कोई भी जानकारी मिस मैचिंग होती है तो आपका लोन रिजेक्ट कर दिया जाता है !
BOB e-Mudra लोन की विशेषताएं
- Maximum Limit: बैंक ऑफ बड़ौदा के द्वारा मुद्रा लोन लेने पर अधिकतम क्रेडिट लिमिट 10 लाख रुपए है ! इस लोन के लिए आवेदन आप ऑफलाइन, ऑनलाइन कर सकते हैं !
- Insurance / Guarantee: मुद्रा योजना को सरकार की CGTMSE के अंतर्गत कवर किया जाता है !
- Repayment Period: बैंक ऑफ बड़ौदा की मुद्रा योजना के अंतर्गत Term / Demand लोन के अंतर्गत अधिकतम 84 महीनों के लिए लोन लिया जा सकता है ! यहां पर लोन रिव्यु होने के बाद ही मिलेगा !
- Working Capital: बैंक ऑफ बड़ौदा से लोन लेने के लिए आवेदक का वर्क 12 महीनों पुराना होना चाहिए ! चाहे फिर उसने कोई भी स्टार्टअप शुरू क्यों ना किया हो !
- Margin: यह बैंक की गाइड लाइन के अनुसार निर्भर करेगा.
- Bureau Score validation: बैंक ऑफ बड़ौदा से लोन लेने के लिए सिविल स्कोर अच्छा होना चाहिए ! इसके लिए आपको बैंक द्वारा निर्धारित नीतियों को फॉलो करना होगा.
- No Need Visit: बैंक ऑफ बड़ौदा मुद्रा लोन के लिए आवेदन बिना ब्रांच जाए आवेदन किया जा सकता है ! लोन के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन ही आप ऑफिशियल वेब पोर्टल से कर सकते हैं !
- Minimum Documents Verification: बैंक ऑफ इंडिया से मुद्रा लोन हो ऑनलाइन ही न्यूनतम दस्तावेज को वेरीफाई कर के लिया जा सकता है ! यहां पर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होने में सिर्फ 2 मिनट से भी कम समय लगता है ! जैसे ही आप के डाक्यूमेंट्स वेरीफाई हो जाते हैं !
Bank Of Baroda E Mudra Loan Approval Kitane Din Me Deta Haiबैंक ऑफ बड़ौदा मुद्रा लोन अप्रूवल होने की जानकारी 10 मिनट में मिल जाती है ! इसके अलावा यहां पर लोन राशि आने में अधिकतम 72 घंटे का समय लग सकता है ! APPLY HERE
जरुरी सूचना : हम केवल आवेदन, लोन, एनबीएफसी, बैंक, नौकरी, नई योजना के बारे में उनकी आधिकारिक वेबसाइट पढ़कर जानकारी देते हैं और सभी चीजों का विश्लेषण करते हैं।