बजट 2023: भारत का आम बजट कैसे तैयार होता है जानिए इससे जुड़ी दिलचस्प जानकारियां
Budget 2023: एक फरवरी को भारत का बजट पेश हो गया है! भारत में आम बजट को Union Budget या केंद्रीय बजट भी कहते हैं.! बजट का मतलब होता है आय और व्यय का लेखा-जेखा. लेकिन हमारे देश में बजट का मतलब सिर्फ बजट नहीं है ! बल्कि बजट के भी कई प्रकार हैं.!
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कई बड़े एलान किए हैं। ये एलान स्वास्थ्य, रेलवे, महिला सशक्तिकरण, युवाओं के लिए किए गए हैं। आइए आसान भाषा में समझते हैं कि वित्त मंत्री ने बजट में क्या क्या एलान किए हैं और इनसे किस वर्ग को फायदा होगा।
- महिला सम्मान बचत पत्र योजना शुरू होगी ! इसमें महिलाओं को 2 लाख की बचत पर 7.5% का ब्याज मिलेगा।
- वरिष्ठ नागरिक बचत योजना की सीमा बढ़ाई गई है ! इसे 15 लाख से बढ़ाकर 30 लाख रुपये किया गया है। यानी इस स्कीम के तहत खाते में 30 लाख रुपये जमा किए जा सकेंगे।
- मासिक आय खाता स्कीम में पैसा जमा कराने की सीमा 4.5 लाख से बढ़ाकर 9 लाख रुपये की जा रही है !
- अगर इस स्कीम के तहत संयुक्त खाता है तो हर महीने पैसा जमा कराने की सीमा 9 लाख से बढ़ाकर 15 लाख रुपये की जा रही है।
- खेती किसानी के लिए नई योजना नहीं पर कर्ज़ का दायरा बढ़ाने की बात कही
- खेती से जुड़े नवाचार और स्टार्ट अप को विशेष प्रोत्साहन मिलेगा – Agriculture Accelerator Fund का गठन होगा।
Budget 2023 Unemployment से जुड़ा समाधान
- रोजगार निर्माण के लिए 10 लाख करोड़ का निवेश किया जाएगा !
- रेलवे पर 2 लाख 40 हज़ार करोड़ का बजट – पिछली बार एक लाख 40 हजार करोड़ था
- 50 हवाई अड्डों और हेलीपैड का पुनर्निर्माण किया जाएगा!
- कृत्रिम बुद्धिमत्ता यानि AI को बढ़ावा देने के लिए 3 केन्द्रों के जरिए काम होगा ! मेक AI फॉर इंडिया, मेक AI इन इंडिया
- पुराने प्रदूषण फैलाने वाले सरकारी वाहनों को चालान से बाहर किया जाएगा !
- MSME – को सरकारी ठेकों में हुए नुकसान की भरपाई के लिए योजना
- 5जी को बढ़ावा देने और अनुसंधान के लिए देशभर में 100 लैब स्थापित किए जाएंगे !
आम आदमी को राहत, सप्तऋषि प्राथमिकताएं और आवास योजना
इस बजट में सप्तऋषि की तरह सात प्राथमिकताएं हैं। इसके अलावा उन्होंने पीएम आवास योजना पर भी बड़ी घोषणा की है।
1. समग्र विकास
2. अंतिम मील तक पहुँचना
3. इंफ्रास्ट्रक्चर निवेश,
4. क्षमता को उजागर करना
5. हरित विकास
6. युवा
7. वित्तीय क्षेत्र
स्वतंत्र भारत का पहला बजट
स्वतंत्र भारत का पहला बजट षणमुगम चेट्टि ने 26 नवंबर 1947 को पेश किया था ! हालांकि इसमें सिर्फ अर्थव्यवस्था की समीक्षा की गई थी और कोई टैक्स नहीं लगाया गया था.
बजट में शामिल प्रस्तावों को संसद के अनुमोदन की जरूरत होती है ! संसद की मंजूरी मिल जाने के बाद ये प्रस्ताव 1 अप्रैल से लागू हो जाते हैं ! और अगले साल 31 मार्च तक जारी रहते हैं. 1947 से लेकर अब तक देश में 73 आम बजट, 14 अंतरिम बजट या चार खास या मिनी बजट पेश किए जा चुके हैं !
षणमुगम शेट्टी के बाद वित्त मंत्री जॉन मथाई ने पहला संयुक्त-भारत बजट पेश किया था ! इसमें रजवाड़ों के तहत आने वाले विभिन्न राज्यों का वित्तीय ब्योरा भी पेश किया गया था.
Budget 2023 पहली महिला वित्त मंत्री ने बजट पेश किया
इंदिरा गांधी पहली महिला वित्त मंत्री थीं, जिन्होंने बजट पेश किया ! उन्होंने वित्त मंत्री के तौर पर 1970 में बजट पेश किया था. पीएम के अलावा उनके पास वित्त मंत्रालय का भी प्रभार था.1955 तक बजट सिर्फ अंग्रेजी में छपता था लेकिन इसके बाद कांग्रेस सरकार ने इसे हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में छापने की परंपरा शुरू की.