Uncategorized

Thank God Trailer Review |अजय देवगन चित्रगुप्त बनकर सिद्धार्थ मल्होत्रा के कर्मों का हिसाब-किताब लेते दिखे

Thank God Trailer Released: अजय देवगन और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म थैंक गॉड को लेकर फैंस के बीच काफी Excitement था ! अब फिल्म के मसालेदार ट्रेलर ने आते ही इंटरनेट पर अपना जादू चला दिया है!

Thank God) की रिलीज का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं.! हाल ही में फिल्म से अजय देवगन का फर्स्ट लुक सामने आया था ! जिसे देख सभी अजय के अंदाज के कायल हो गए थे ! फिल्म के ट्रेलर को लेकर भी खासा बज़ बना हुआ था ! वहीं अब आखिरकार यह इंतजार थम जाएगा, क्योंकि थैंक गॉड का जबरदस्त ट्रेलर रिलीज हो चुका है!.

अजय देवगन और सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारर थैंक गॉड का ट्रेलर ! Thank God Trailer आते ही सोशल मीडिया पर छा गया है ट्रेलर में आप देख सकते हैं ! !अजय चित्रगुप्त का किरदार निभा रहे हैं! जो माइथोलॉजी के अनुसार, हर इंसान की जिंदगी का लेखाजोखा रखते हैं ! वही इस फिल्म में वह सिद्धार्थ मल्होत्रा की जिंदगी में उनके कर्मों का हिसाब किताब रखते दिखाई देने वाले हैं! ट्रेलर में रकुल प्रीत सिंह एक पुलिस अधिकारी के रोल में हैं. 3 मिनट 7 सेकेंड के इस ट्रेलर में नोरा फतेही की भी जोरदार झलक देखने मिली है.

Thank God कहानी की शुरुआत यहीं से होती है ? आयान के किरदार में हैं सिद्धार्थ


ट्रेलर की शुरुआत आयान यानी (Sidharth Malhotra) के एक कार एक्सिडेंट के साथ होती है! जिसके बाद वह सीधा चित्रगुप्त यानी अजय देवगन के पास पहुंच जाते हैं.! आयान चित्रगुप्त से अपनी मौत का पूछता है तो वह बताते हैं!न वो जिंदा हैं, न उनकी मौत हुई है! बल्कि कहीं बीच में अटके हुए हैं. इसके बाद कहानी की शुरुआत यहीं से होती है!

फिल्म की कहानी?

Thank God

इंद्र कुमार के निर्देशन में बनी यह फिल्म यमलोक की कहानी पर आधारित होगी! फिल्म में एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुल प्रीत सिंह पति-पत्नी के रोल में हैं! फिल्म में (Nora Fatehi) का एक आइटम नंबर भी आपको देखने को मिलेगा! बता दें कि यह फिल्म 25 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

हमारे सोशल मीडिया को तुरंत फॉलो करे!

Thank God

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button