अमेज़न एफिलिएट प्रोग्राम Kya Hai एफिलिएट लिंक कैसे बनायें ?
अमेज़न एफिलिएट प्रोग्राम Amazon दुनिया की सबसे बड़ी e-commerce कंपनियों में से एक है जहाँ से हर दिन लाखों – करोड़ों लोग ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं. लेकिन आप Amazon से शॉपिंग करने के अलावा अनेक प्रकार से पैसे भी कमा सकते हैं जिसमें सबसे लोकप्रिय प्लेटफ़ॉर्म Amazon Affiliate Program है, जिसकी मदद से अनेक सारे ब्लॉगर, कंटेंट क्रिएटर, सोशल मीडिया influencer और YouTuber पैसे कमा रहे हैं !
Affiliate Program से पैसे कमाना बहुत ही आसान है, लेकिन सही प्रोसेस पता ना होने के कारण वह इस बेहतरीन प्लेटफ़ॉर्म से पैसे नहीं कमा पाता है.
Amazon Affiliate Program क्या है ?
Amazon कंपनी का एक ऐसा प्रोग्राम है ! जिसकी मदद से कोई भी पब्लिशर Amazon के प्रोडक्ट को प्रमोट करके प्रत्येक बिक्री पर कमीशन प्राप्त कर सकता है. अमेज़न एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन करने के लिए आपके पास Blog, YouTube चैनल, सोशल मीडिया पेज या मोबाइल एप्लीकेशन का होना जरुरी है ! तभी आप Amazon Affiliate program के लिए Eligible हो पायेंगें !
एफिलिएट Program को अच्छे से समझने के लिए आपको एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में जानकारी होनी आवश्यक है.
अमेज़न एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन कैसे करें
- Amazon Associates की वेबसाइट को ओपन करें
- Amazon में Login कीजिये
- Account Information fill करें
- Website and Mobile App or youtube List करें
- Profile सेक्शन को fill करें
अमेज़न पर प्रोडक्ट की एफिलिएट लिंक कैसे बनायें ?
- सबसे पहले आप अपने Amazon Affiliate अकाउंट में Login कीजिये.
- Tool वाले विकल्प से Site Stripe पर क्लिक करें.
- जिस भी प्रोडक्ट को आप प्रमोट करना चाहते हैं उसे ऊपर सर्च बार में सर्च कर सकते हैं.
- प्रोडक्ट को सेलेक्ट करने के बाद Site Stripe के सामने Get Link का एक विकल्प होगा.
- यहाँ से आप Image, Text और Image +Text के फॉर्म में प्रोडक्ट की एफिलिएट लिंक जनरेट कर सकते हैं.
एफिलिएट प्रोग्राम से पैसे कैसे कमायें
सबसे पहले आप एक Niche Decide करें. यानि एक ऐसी केटेगरी सेलेक्ट करें
- Niche Select करने के बाद एक ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म सेलेक्ट करें जहाँ पर आप प्रोडक्ट को प्रमोट करेंगें. जैसे आप ब्लॉग बना सकते हैं, YouTube चैनल बना सकते हैं या फेसबुक पेज, इन्स्टाग्राम पेज आदि बना सकते हैं.!
- इसके बाद Amazon Affiliate प्रोग्राम को ज्वाइन कर लेना है.
- जब आपके ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म पर ट्रैफिक बढेगा तो कुछ यूजर एफिलिएट लिंक पर क्लिक करके प्रोडक्ट खरीदेंगें
- जिसका आपको कमीशन मिलेगा, जिसे कि Amazon आपके बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर देता है.
- इस प्रकार से आप Amazon Affiliate Program को ज्वाइन करके पैसे कमा सकते हैं.
Q – क्या अमेज़न एफिलिएट प्रोग्राम को फ्री में ज्वाइन कर सकते हैं?
जी हाँ, अमेज़न एफिलिएट प्रोग्राम को कोई भी Publisher फ्री में ज्वाइन कर सकता है, इसे ज्वाइन करने के लिए आपको कोई शुल्क नहीं देना होता है.
Q – अमेज़न एफिलिएट प्रोग्राम क्या है?
Amazon Affiliate Program अमेज़न का एक एफिलिएट मार्कटिंग प्लेटफ़ॉर्म है जहाँ से कोई Blogger, Content Creator और ऑनलाइन बिज़नस ओनर अपने ट्रैफिक को मोनेटाइज करके पैसे कमा सकते हैं.
जरुरी सूचना : हम केवल आवेदन, लोन, एनबीएफसी, बैंक, नौकरी, नई योजना के बारे में उनकी आधिकारिक वेबसाइट पढ़कर जानकारी देते हैं! और सभी चीजों का विश्लेषण करते हैं।