APP Reviewtrading app

Groww App से पैसे कैसे कमाए 2023 | Groww App में कैसे निवेश करें

GROWW APP के बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी

GROWW APP शेयर मार्किट मे ट्रेडिंग  करने का लिये बेहरतरीन ऐप्प है ! और इसे गूगल प्ले स्टोर से भी अच्छी रेटिंग प्राप्त हुई है  जो की 4.5  है !और सबसे अच्छी बात यह है! की अब तक इसका 13 मिलियन से भी जयादा डाउनलोड किए जा चुके है ! GROWW APPकी शरुआत साल 2016 मे की गई थी ! सबसे पहले GROWW APPने म्यूच्यूअल फण्ड मे इन्वेस्ट करने का लिये अपनी सेवा प्रदान की थी! फिर 2020 मे  धीरे-धीरे  वो और भी कम्पनी जैसे  NSE और BSE का साथ खुद को जोड़ लिया ! और शेयर बाजार का अलग अलग ट्रेडिंग योजना पर इन्वेस्ट करने लगी !

हम लिखे गए आर्टिकल मे GROWW APP से जुडी सभी बताओ का विस्तार पूर्वक ध्यान से बतायेंगे!

GROWW APP
image cr : groww App

GROWW APP को शरू करने का लिये आपको क्या जरुरी डॉक्यूमेंट  लगते है ?

अगर आप या आपका कोई दोस्त GROWW APP से जुड़ा है ! या उसका साथ जुड़कर इन्वेस्ट करने चाहता है तो उसका पास एक ग्रोव डीमैट अकाउंट होना  आवश्यक है !और  आपके पास क्या  क्या जरुरी डाक्यूमेंट्स होने जरुरी है!

  •  बैंक मे अकाउंट होने आवश्यक है
  •  पैन कार्ड होने जरुरी है !
  •  बैंक की स्टेटमेंट चाहिए होती है
  •  आपके पास पक्का  एड्रेस प्रूफ होने चाहिए
  •  पासपोर्ट साइज फोटो
  •  डिजिटल सिग्नेचर की जरुरत पड़ती है !

GROWW APPमे खाता किस प्रकार खोल सकते है !

  1.  सबसे पहले प्ले स्टोर मे जाकर GROWW APP टाइप करे और उसे डाउनलोड करे
  2.  इनस्टॉल करे और एप्लीकेशन को ओपन करे
  3.  इसके बाद सामने तीन ऑप्शन होंगे sing up  लॉगइन और Continue with  गूगल
  4. अगर आप पहले से ही इस एप्लीकेशन को यूज कर रहे  हैं ! तो आपको लॉग इन करने की आवश्यकता है! लेकिन अगर आप नई यूजर  है तो आपको साइन अप पर क्लिक करना है !और ईमेल आईडी भरने के साथ-साथ एक नया पासवर्ड को चुनकर  नया अकाउंट बनाना है
  5.   अब आपको एप्लीकेशन को वेरिफिकेशन के लिए मोबाइल नंबर डालना होगा !उसके बाद उसमें ओटीपी आएगा उसको OTP को दर्ज करने के बाद प्रोसेस के बटन पर क्लिक करना है !
  6.  इसके बाद आपको आपका पैन नंबर दर्ज करना है !और अगर आप किसी को नॉमिनी बनाना चाहते हैं !तो उसकी बारे में भी पूछा जाएगा इसको भरने के बाद आप नेक्स्ट  बटन पर क्लिक कर सकते हैं!
  7.  उसमें आपको अपनी फोटो अपलोड करनी है! उसी के साथ में 5 सेकंड की सेल्फी वीडियो पर मांगेगा ताकि आपके चेहरे की वेरिफिकेशन की जा सके
  8. अब उसमें आपको अपनी जरूरी डाक्यूमेंट्स जैसे पैन कार्ड और एड्रेस प्रूफ के लिए आधार कार्ड या फिर ड्राइविंग लाइसेंस हो !तो बहुत अच्छी बात है उसे अपलोड कर देना है!
  9. अंत में केवाईसी वाला बॉक्स दिखाई देगा उस पर क्लिक करके एग्री करके उस बटन पर क्लिक कर दें! उसके पास जो डिजिटल साइन किए थे! उसको भी अपलोड कर दे! अपलोड करने के बाद आपको Congratulations  का मैसेज मिल जाएगा
  10. अब आप ग्रोव  के साथ रजिस्टर हो चुके हैं अब आप ट्रेडिंग कर सकते हैं !
This image has an empty alt attribute; its file name is Screenshot_103.png
IMAGE CR:GROWW APP

GROWW APP में ट्रेडिंग कैसे कर सकते हैं ?

  • सबसे पहले हमारे पास ग्रोव  ऐप में ट्रेडिंग करने के लिए ग्रोव  डिमैट अकाउंट होना जरूरी है
  • उसके बाद एप्लीकेशन को खोलें और यूजर आईडी पासवर्ड दर्ज करें
  • इसके बाद आपके सामने यूजर का इंटरफेस ओपन हो जाएगा फिर आप म्यूच्यूअल फंड्स और गोल्ड में इन्वेस्ट कर सकते हैं तथा अन्य स्टॉक  में भी इन्वेस्ट कर सकते है!
  • इसमें आप ट्रेड को buy  ओर sale  कर सकते हैं तथा उसे देख सकते हैं !और अपना फैसला आसानी से और आराम से ले सकते हैं उसमें कोई जल्दबाजी नहीं होती !
  • ट्रेड  करने से पहले अपने ट्रेडिंग अकाउंट में फंड की जांच जरूर कर ले ! यह करना आवश्यक है! इस एप्लीकेशन की मदद से आप बहुत ही ज्यादा आसानी से अपने बैंक अकाउंट को फण्ड  से जोड़ सकते हैं!
  • आप अपने खरीदे हुए स्टॉक को पोर्टफोलियो में देख सकते हैं तथा कौन सा स्टॉप फायदे में है और कौन सा नुकसान में यह भी पता कर सकते हैं!

GROWW APP DOWNLOAD

हमारे सोशल मीडिया को तुरंत फॉलो करे!

GROWW APP
GROWW APP
GROWW APP

जरुरी सूचना  : हम केवल आवेदन, लोन, एनबीएफसी, बैंक, नौकरी, नई योजना के बारे में ! उनकी आधिकारिक वेबसाइट पढ़कर जानकारी देते हैं! और सभी चीजों का विश्लेषण करते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button